लखनऊ। पेपर लीक मामले में सुभासपा विधायक बेदीराम की जांच शुरु हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद गाजीपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। बेदीराम पर पहले भी तीन राज्यों में पेपर लीक के मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि इस मामले पर अभीतक सुभासपा अध्यक्ष एवं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का कोई बयान नहीं आया है। बीते दिन उनसे सवाल पूछे जाने पर कहा था कि ”उनसे क्यों नहीं पूछते। ”
दरअसल, पेपर लीक, परीक्षाओं में धांधली जैसे विषयों के बीच ग़ाज़ीपुर की जखनियां विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक बेदी राम चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर बेदीराम के कई वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना सहित कई राज्यों में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में एक साथ कई परीक्षार्थियों को पास कराने का दावा कर रहे हैं।
यही नहीं इन चर्चाओं को तड़का उस वक़्त लगा जब सुभासपा अध्यक्ष का एक पुराना वीडियो भी वायरल वीडियो की कड़ी में जुड़ गया, जिसमें वो भर्ती परीक्षाओं का मखौल तो बना ही रहे हैं, सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के मामले में बेदीराम की शान में क़सीदे गढ़ रहे हैं। ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ”किसी विभाग में नौकरी चाहिए..आपके परिवार, भाई, बच्चे या बच्ची को नौकरी चाहिए तो फॉर्म भरने के बाद कॉल लेटर आ जाए तो हमें कॉल कर लेना। निश्चित है जुगाड़ तो बना ही देंगे।”