गोरखपुर में NEET अभ्यर्थी की हत्या, हत्यारों के एनकाउंटर की मांग

गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में पशु तस्करों ने 19 वर्षीय युवक दीपक गुप्ता की ईंट से सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी। दीपक NEET की तैयारी कर रहा था। घटना के बाद पूरे इलाके में बवाल, आगजनी और जाम की स्थिति पैदा हो गई। भीड़ ने एक डीसीएम वाहन को आग के हवाले कर दिया, वहीं तस्कर अन्य वाहन से फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे तीन गाड़ियों से आए पशु तस्कर महुआ छापर गांव में मवेशियों को चोरी करने पहुंचे। शोर सुनकर ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान दीपक गुप्ता भी पीछे दौड़ा, जिसे तस्करों ने पकड़कर डीसीएम में जबरन बैठा लिया। करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर शव को गांव से 4 किमी दूर फेंक दिया गया।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बीच-बचाव में SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनन्द सिंह घायल हो गए। मंगलवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड जाम कर दिया। चार थानों की फोर्स और PAC तैनात कर स्थिति काबू में करने की कोशिश जारी है।

उक्त घटना पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि हत्यारों को या तो एनकाउंटर में मार गिराया जाए या मृत्युदंड/आजीवन कारावास दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

TOP

You cannot copy content of this page