एनडीआरएफ टीमों ने किया मेगा मॉक अभ्यास बाढ़ से निपटने को लेकर दिखाया दमखम

मॉनसून 2025 के दौरान संभावित बाढ़ और अन्य आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु आज वाराणसी सहित विभिन्न जिलों में एक संयुक्त मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (UPSDMA) के तत्वावधान में एनडीआरएफ एवं अन्य सहयोगी एजेंसियों जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, नागरिक पुलिस, जल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग आदि के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।

इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था, ताकि आमजन का जीवन और संपत्ति सुरक्षित रखी जा सके।

अभ्यास में एनडीआरएफ की फ्लड वॉटर रेस्क्यू टीम ने उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में सक्रिय भागीदारी निभाई। मॉक ड्रिल के दौरान बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलिया, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं गोरखपुर जैसे बाढ़ संभावित जिलों में विभिन्न आपदा परिदृश्यों जैसे नदी में व्यक्ति के डूबने की घटना, यात्री नौका का पलटना और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू अभ्यास शामिल थे I

पूरे अभ्यास के दौरान इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। अभ्यास के समापन पर सभी सहभागी एजेंसियों पुलिस, जल पुलिस, यातायात पुलिस, एसडीआरएफ तथा चिकित्सा विभाग ने अपनी कार्यप्रणालियों की समीक्षा की और आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।

उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न बाढ़ संभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की 11 टीमों को पूर्व-तैनाती के तहत भेजा गया है। एनडीआरएफ अत्याधुनिक उपकरणों, प्रशिक्षित कार्मिकों और संकल्पबद्ध सोच के साथ हर आपदा का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।हम ‘आपदा सेवा, सदैव सर्वत्र’ की भावना के साथ जनता की सेवा और सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं।

TOP

You cannot copy content of this page