स्वच्छ भारत अभियान में एनडीआरएफ ने दिखाई अपनी प्रतिबद्धता

वाराणसी(काशीवार्ता)।आज दिनांक 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर आयोजित “स्वच्छ भारत अभियान” में श्री मनोज कुमार शर्मा, उप-महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी के बचावकर्मियों ने तैनाती वाले विभिन्न स्थानों पर वृहद स्तर पर भाग लिया। इस अवसर पर उप-महानिरीक्षक महोदय ने 11 एनडीआरएफ मुख्यालय चौकाघाट में अभियान का शुभारंभ करते हुए बचावकर्मियों को बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से हम एक स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान ने देश के लोगों की सजगता और सामाजिक सामर्थ्य को बढ़ा दिया है और भारत को एक स्वच्छ और हरित भूगोल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने योग्य बनाया है। उन्होंने काशी वासियों से भी स्वच्छ भारत अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने का अपील किया।

आज के इस वृहद स्वच्छता कार्यक्रम में एनडीआरएफ टीमों द्वारा अपने आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, रैलियां और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। एनडीआरएफ बचावकर्मियों द्वारा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ, गोरखपुर एवं भोपाल में तथा तैनाती वाले जिलों – श्रावस्ती, महाराजगंज, प्रयागराज तथा वाराणसी में भी वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।

TOP

You cannot copy content of this page