एनडीआरएफ ने काशी में महिला का जीवन बचाया

वाराणसी।शनिवार की सुबह महाराष्ट्र से काशी आई एक श्रद्धालु महिला आशा पटेल (उम्र 25 वर्ष) मानमंदिर घाट पर स्नान के दौरान पांव फिसलने से गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। महिला के डूबने पर परिजनों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर घाट पर तैनात एनडीआरएफ के बचावकर्मी सक्रिय हो गए।

मुख्य आरक्षी बहादुर नाथ ने स्थिति का त्वरित संज्ञान लिया और बिना समय गंवाए गंगा नदी में छलांग लगाकर महिला को बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी साहसिक कार्रवाई ने महिला का जीवन बचा लिया।

एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में गंगा घाटों पर तैनात बचावकर्मी लगातार निगरानी और सुरक्षा कार्य करते हैं। इस घटना ने एनडीआरएफ की कर्तव्यपरायणता और दक्षता को उजागर किया है।

घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने इस अद्वितीय साहस और त्वरित निर्णय की सराहना की। श्री मनोज कुमार शर्मा ने भी बहादुर नाथ को बधाई देते हुए एनडीआरएफ के आदर्श वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” को चरितार्थ करने की प्रशंसा की। उन्होंने आमजन से अपील की कि गहरे पानी में जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

यह घटना एनडीआरएफ के कर्मियों की तत्परता और मानव सेवा के प्रति समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करती है।

TOP

You cannot copy content of this page