विश्व हृदय दिवस पर शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड पर हुआ एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन

वाराणसी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आज विश्व हृदय दिवस पर शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड पर लगा एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने किया। शिविर में 100 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें उच्च रक्तचाप, शुगर समेत ईसीजी की भी जांच की गई। जिसमें हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह समेत व अन्य गैर संचारी रोगों (एनसीडी) के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी जांच कराई। सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने समस्त लोगों को जागरूक किया। कहा कि 30 साल से ऊपर के सभी लोगों को ब्लड प्रेशर शुगर आदि की जांच नियमित रूप से कराते रहना चाहिए। वर्तमान वातावरण और जीवन शैली से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। इसके लिए प्रतिदिन सुबह योगा और व्यायाम भी करना चाहिए। जिससे हृदय, ब्लड प्रेशर, शुगर की समस्या से स्वस्थ रहें। कहा कि जन जागरूकता के उद्देश्य से हर साल 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड का निरीक्षण किया। ऑपरेशन थिएटर, लैब, ड्रग स्टोरेज समेत अन्य सेवाओं की जानकारी ली। इस मौके पर एसीएमओ व अधीक्षक डॉ.निकुंज कुमार वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ.पीयूष राय, एनसीडी के नोडल अधिकारी डॉ.यतीश भुवन पाठक, एमओ डॉ.प्रवीण, एनटीपीसी के डॉ.सौरभ प्रताप सिंह, डब्ल्यूएचओ से एनसीडी कंसल्टेंट डॉ.योगेश यादव समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page