चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के नौगढ़ थाने की पुलिस ने चोरी की 7 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के तहत की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मधुपुर से आ रहे दो बाइक सवारों को दोनों बाइकों संग घेर कर पकड़ लिया और उनकी निशनदेही पर जयमोहनी पोस्ता वन विभाग की चौकी जरलहवा के पीछे जंगल में छुपाकर रखी चोरी की 5 और बाइकों को बरामद कर लिया। गिरफ्त में आये चोरों ने बताया चूंकि जंगल में कैमरा नहीं लगा है इसलिए चोरी की बाइक को वहीं छुपा देते हैं। वहां पुलिस के भी पहुंचने की संभावना कम रहती है। पुलिस ने बरामद वाहनों को सीज करते हुए दोनों बाइक चोरों क्रमशः आकाश 18 वर्ष पुत्र उपेन्द्र व संजीत कुमार 19 वर्ष पुत्र संजय कुमार दोनों निवासीगण ग्राम अकधोर थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।