नमामि गंगे और सेना ने दी पीएम मोदी को 75 वें जन्मदिन की बधाई

दिखा बनारसी अंदाज कहा- काशी के परिवारजनन के तरफ से मोदी जी के जन्मदिन क खूब ढेर से बधाई हौ

नरेंद्र मोदी के दीर्घायु की कामना से मां गंगा की उतारी आरती किया दुग्धाभिषेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी काशी आते हैं। काशीवासियों से बनारसी अंदाज में संवाद कर अपनत्व प्रगाढ़ करते नजर आते हैं।75 वें जन्मदिन के अवसर पर काशीवासियों ने भी उसी अंदाज में अपने प्रिय सांसद को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी।

राजघाट पर नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर व 39 गंगा टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पीएम मोदी के दीर्घायु- शतायु व आरोग्य सुख की कामना से मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर संगीतमय आरती उतारी गयी।हर हर महादेव शंभु काशी विश्वनाथ गंगे का सस्वर गायन कर प्रार्थना किया।

हाथों में नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लिए लोगों ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ उत्साह व्यक्त किया।नमामि गंगे के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने बनारसी अंदाज में कहा कि काशी के परिवारजनन के तरफ से मोदी जी के जन्मदिन क खूब ढेर से बधाई हौ।

अवसर विशेष पर सूबेदार देवेंद्र बसनेट, सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, जय विश्वकर्मा, रश्मि साहू, किरण पांडेय, चारुसिला सिन्हा, रतन साहू, जितेंद्र, अनमोल, कृष्ण केशरी, संजय, आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक थे।

TOP

You cannot copy content of this page