मूंगफली और हरी मिर्च की यह महाराष्ट्रीयन रेसिपी एकबार जरूर करें ट्राई

अगर आप भी उन लोगों में एक हैं जिन्हें स्पाइसी चटनी पसंद हैं तो समझ लीजिये यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपके लिए महाराष्ट्र की एक फेसम डिश लेकर आये हैं, जिसे ‘ठेचा’ के नाम से जाना जाता है। यह महाराष्ट्र की एक लोकप्रिय चटनी है जिसे मराठी भाषा में ‘ठेचा’ कहा जाता है। ठेचा की खास बात यह है कि साइड डिश होने के बाद भी आप इसे अपनी थाली से साइड नहीं कर सकते हैं। इसका झन्नाटेदार स्वाद ऐसा होता है कि आप सब्जी का स्वाद भूल जाएंगे।

सामग्री
10 से 12 हरी मिर्च
10 से 12 लहसुन
आधा कप मूंगफली
नमक स्वाद अनुसार
1 चम्मच जीरा
1 चम्मच सरसों का तेल

विधि
मिर्ची ठेचा को बनाने के लिए आप किसी भी प्रकार की हरी मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले गैस ऑन करेंगे और उस पर पैन रखेंगे। जब पैन गर्म हो जाए तब उसमें 1 चम्मच सरसों का तेल डालेंगे। तेल को गरम करने के बाद इसमें 1 चम्मच जीरा और 10 से 12 लहसुन डालें, इसे हल्का रंग आने तक भूनें। फिर इसमें 10 से 12 हरी मिर्च, आधा कप मूंगफली और नमक डालकर लो मीडियम हीट पर भूनें। जब ये हल्का भून जाए तब गैस बंद कर दें। अब इन सभी सामग्रियों को एक ओखली में डालें और कूटकर दरदरा पीस लें। अगर आपके पास ओखली नहीं है तो आप मिक्सी में भी इसे दरदरा पीस सकते हैं। अब एक बड़े बाउल में यह चटनी निकाल लें। और रोटी या फिर दाल चावल के सतह इसका लुत्फ़ उठाएं।

TOP

You cannot copy content of this page