
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित शारदा विहार कॉलोनी में हुई महिला की हत्या की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। थाना शिवपुर पुलिस टीम ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी समेत दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 73,640 रुपये नकद, मृतका के आभूषण और जरूरी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मोहित यादव और उसकी पत्नी अंजली चौहान को 12 दिसंबर 2025 को शिवपुर रेलवे स्टेशन से उस समय पकड़ा गया, जब वे फरार होने की फिराक में थे। दोनों मृतका अनूपमा पटेल उर्फ सीता के घर के पास किराए पर रहते थे। दूध खरीदने के दौरान मोहित यादव का मृतका से संपर्क हुआ, जो बाद में विवाद का कारण बना।
जांच में सामने आया कि मृतका संतान न होने के कारण अभियुक्त पर दबाव बना रही थी और पुलिस में शिकायत की धमकी दे रही थी। इसी से परेशान होकर दोनों ने हत्या की योजना बनाई। 11 दिसंबर की सुबह मोहित यादव ने घर में घुसकर पत्थर के सिल और स्टील के बर्तन से वार कर महिला की हत्या कर दी और जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
