भदोही में प्रधानाचार्य की हत्या: 25-25 हजार इनामी दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी, मुठभेड़ में एक घायल

वाराणसी(काशीवार्ता)।दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को, थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत इन्द्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रधानाचार्य की हत्या के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना भदोही में मु0अ0सं0-215/2024 धारा-103(1) भा0 न्या0सं0 के तहत मामला दर्ज कर, जांच शुरू की।

इस केस में 29 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड और अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया और रेकी में उपयोग किए गए टाटा सफारी चार पहिया वाहन को भी बरामद किया। पूछताछ के दौरान अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपनी खोज जारी रखी।

30 अक्टूबर 2024 की सुबह, पुलिस टीमों ने कुढ़वा-प्रयागराज बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान संदिग्धों का पीछा किया और थाना दुर्गागंज क्षेत्र के बारी दुर्गागंज रोड शेरपुर गोपलहां के पास मुठभेड़ में शामिल हुए। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी अभियुक्तों, जो प्रधानाचार्य की हत्या में शामिल बताए जा रहे हैं, को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक अवैध 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक, शकील, मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में घायल हो गया, जिसके बाएं पैर में गोली लगी। शकील को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। दोनों अभियुक्त प्रयागराज के निवासी हैं। घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है, और अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस सफल ऑपरेशन में पुलिस ने प्रधानाचार्य की हत्या से जुड़े अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी कर मामले को सुलझाने में बड़ी प्रगति की है।

TOP

You cannot copy content of this page