वाराणसी(काशीवार्ता)। दिल दहला देने वाली घटना आज सामने आई। हत्या कर 13 साल की बच्ची की लाश पानी टंकी में फेंक दी गई। पता चलने पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरु की। जानकारी मिलने पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और संयुक्त पुलिस आयुक्त के. एंजिलरसन वारदातस्थल पर पहुंचे।
फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। फॉरेंसिक टीम ने पानी टंकी के इर्द-गिर्द सहित आसपास से साक्ष्य जुटाए हैं। जानकारी के मुताबिक, काशीराज अपार्टमेंट में हरमिंदर खन्ना का मकान है। उनके छत पर टंकी के पानी में दुर्गंध आने पर जब चेक किया गया तो शव देख उनके होश उड़ गए। पुलिस को जानकारी दी गई।
पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि 13 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दरिंदों ने शव काशीराज अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी में फेंक दिया। सुबह मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर सैकड़ों लोग इकठ्ठा हो गये। संयुक्त पुलिस आयुक्त के. एंजिलरसन ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के साथ पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए।
वारदात के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पता चलने पर परिजनों में कोहराम मचा है। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था। परिवार के लोगों का कहना था कि बच्ची घर से सामान लेने निकली थी।
26 जून को हुई थी लापता
परिजनों ने कैंट थाने में 26 जून को बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बच्ची का नाम राधिका है। नदेसर के राजा बाजार के रहने वाले हीरालाल पत्नी अनीता और 13 वर्षीय बेटी राधिका के साथ हसी-खुशी जीवन बीता रहे थे। राधिका कक्षा सात की छात्रा थी और पढ़ाई में बहुत तेज थी। 26 जून की शाम राधिका कुछ सामान लेने के लिए घर के सामने गई, लेकिन काफी देर बाद भी वह वापस नहीं आई। राधिका के पिता हीरालाल और मां अनीता ने उसकी आसपास के इलाके में काफी देर तक तलाश की। कुछ पता नहीं चला।
पुलिस व परिवार के लोग कर रहे थे तलाश
उन्होंने उसकी सहेलियों और रिश्तेदारों से भी पता किया लेकिन किसी से कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने रात दस बजे के करीब पुलिस चौकी पहुंचकर बेटी के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की। थाने में हीरालाल ने राधिका की फोटो, हुलिया आदि जानकारी भी दी थी। इसके बाद आज काशीराज अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी में बच्ची का शव मिला है।