आईपी माल, जुडियो व डालिम्स को नगर निगम की नोटिस

वाराणसी (काशीवार्ता)। ट्राफिक पुलिस के बाद अब नगर निगम ने भी शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था और बड़े प्रतिष्ठानों द्वारा पार्किंग के प्रति बरती जा रही लापरवाही के प्रति कड़ा रूख अख्तियार किया है। नगर निगम ने आईपी माल सिगरा, डालिम्स स्कूल सिगरा और जूडीओ शोरूम, सिगरा को नोटिस भेज कर ग्राहकों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया है।तीनों ही प्रतिष्ठानों को भेजी गई नोटिस में उन वाहनों की फोटो भी भेजी गई है, जो वाहन बाहर खड़े हैं। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव की तरफ से भेजी गई नोटिस में कहा गया है कि यह सभी वाहन उन लोगों के हैं जो उन प्रतिष्ठानों में गए हैं। अंदर पार्किंग की व्यवस्था के बावजूद ये वाहन बाहर क्यों खड़े हैं। इससे यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अतः वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

डालिम्स स्कूल को भेजी नोटिस में स्कूल के बाहर मुख्य सड़क पर स्कूल बसों से यातायात अवरुद्ध होने की फोटो सहित प्रमाण भेजा गया। यह भी कहा की इससे किसी दुर्घटना की संभवना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अतः विद्यालय के अंदर या किसी अनुमति प्राप्त पार्किंग में वाहन खड़ा करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आने वाले दिनों में नगर निगम ऐसे ही दूसरे प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजने की योजना बना रहा है।

समस्या की असली वजह पेड पार्किंग

जानकारों का कहना है, मजबूरी में ग्राहकों को अपना वाहन सड़क पर खड़ा करना पड़ता है, क्योंकि मॉल और शॉपिंग काम्प्लेक्स संचालकों ने अपने यहाँ पार्किंग की मोटी फीस लगा रखी है। किसी भी काम्प्लेक्स में न्यूनतम पचास रुपये पार्किंग शुल्क है भले ही पाँच मिनट के लिए ही ग्राहक वहाँ गया हो। एक तरह से बड़े प्रतिष्ठानों ने पार्किंग शुल्क को आय का अतिरिक्त जरिया बना रखा है। अगर पार्किंग शुल्क में कमी हो तो ज्यादातर ग्राहक पार्किंग में ही अपने वाहन खड़ा करें। जिला प्रशासन को इस तरफ़ भी ध्यान देना चाहिए।

TOP

You cannot copy content of this page