चांदपुर इन्डस्ट्रीयल एरिया में नगर निगम का चला वृहद अतिक्रमण अभियान, 60 गुमटियों को हटाया

वाराणसी।चांदपुर इन्डस्ट्रीयल एरिया में मंगलवार को अपराह्न वृहद अतिक्रमण अभियान चलाया गया। यह अभियान जोनल अधिकारी, ऋषि माण्डवी जोन, इन्द्र विजय के नेतृत्व में किया गया। उद्योग विभाग द्वारा अवगत कराया गया था कि इन्डस्ट्रीयल एरिया में सड़कों पर अवैध रूप से लोगों के द्वारा गुमटियॉ रखी गयी है, जिससे इस क्षेत्र में आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है तथा अतिक्रमण को हटाया जाय। इस सम्बन्ध में नगर निगम की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में अतिक्रमण पाया गया। उसी क्रम में जोनल अधिकारी इन्द्र विजय सिंह, नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव, उद्योग बन्धु के असिसटेन्ट कमिश्नर बी0के0 शर्मा, जिला प्रशासन की टीम तथा मण्डुआडीह थानाप्रभारी अजयराज वर्मा के संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये लगभग 60 गुमटियों को सड़कों पर से हटा कर पूरा रास्ता साफ करा दिया गया है।

TOP

You cannot copy content of this page