वाराणसी(काशीवार्ता)।नगर निगम वाराणसी ने कैंट क्षेत्र के पुराना मालगोदाम के गुडशेड बाजार में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। यहां एक 100 वर्ष पुराना भवन था जिसे ध्वस्त किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान आस-पास के गोदाम मालिकों ने आपत्ति जताई। भवन के जर्जर होने की वजह से यह निर्णय लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, यह भवन गिराऊ स्थिति में था और जान-माल की सुरक्षा के लिए इसे गिराना जरूरी था।
भविष्य में खतरे को देखते हुए की गई कार्रवाई
अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस जर्जर भवन के गिरने से भविष्य में जान-माल की हानि हो सकती थी। इसलिए, नगर निगम ने दो बुलडोजरों की मदद से इस क्षेत्र के जर्जर इमारत को ध्वस्त कर दिया। यहां काम कर रहे मजदूरों को पहले ही चेतावनी देकर हटा दिया गया था।
मालगोदाम क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने कैंटोनमेंट की भूमि पर स्थित गोदामों को गिरा दिया, जबकि यह भूमि लीज पर दी गई थी और इस मामले पर कोर्ट में याचिका भी डाली गई है। लोगों ने यह भी कहा कि नगर निगम ने जिस भवन को ध्वस्त करने का अधिकार दिखाया था, उसे न गिराकर आस-पास के गोदामों को गिरा दिया गया। लोगों की मांग है कि केवल वही निर्माण गिराया जाए, जिसे तोड़ने का अधिकार नगर निगम को दिया गया है।