वाराणसी(काशीवार्ता)। नगर निगम के द्वारा आस्था के महापर्व डाला छठ पर सभी प्रमुख मार्गो, सड़कों की धुलाई की गयी, तथा घाटों एवं कुण्डो पर आने वाले व्रतियों एवं श्रद्वालुओं के मिस्ट गन से उनके पैरों की धुलाई की गयी।
वाराणसी नगर निगम द्वारा आज दिनांक-07 नवम्बर को अपराह्न से अपनी तैयारी पूर्ण कर ली थी, कि आज जब व्रतियों एवं श्रद्वालुओं का आगमन घाटों की तरफ होगा, उसके पहले मार्गो की धुलाई की जायेगी तथा जब व्रति एवं श्रद्वालु घाट की ओर जायेगें तब उनके पैरों को धुला जायेगा, जिससे उनके पैर गन्दे न हों तथा पवित्रता एवं शुद्धता बनी रहे। नगर निगम द्वारा मिस्ट गन वाहन चलाकर व्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं के पैर को धुला गया। जोनल स्वच्छता अधिकारी श्री रवि चन्द्र निरंजन इस पूरे अभियान की मानिटरिंग कर रहे थे।