वाराणसी। नगर निगम अब सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने और थूकने वालों पर सख्त हो गया है। नई नियमावली के तहत पिछले दो दिनों में आठ लोगों से जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान चौकीघाट पर दो लोगों को गुटखा खाकर थूकने पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। केदार घाट पर कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति से 500 रुपये, अस्सी घाट पर पान खाकर थूकने वाले दो लोगों से 250-250 रुपये, जबकि शिवाला और हरिश्चंद्र घाट पर गंदगी फैलाने वालों से कुल 1500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
रीवा घाट पर नगर निगम की अनुमति के बिना भंडारा आयोजित कर गंदगी फैलाने पर आयोजक से 2000 रुपये का जुर्माना लिया गया। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी कृष्ण चंद्र, क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक अर्चना विश्वकर्मा, आनंद कुमार और प्रवर्तन दल की टीम शामिल रही।
देव दीपावली पर्व को देखते हुए नगर निगम घाटों पर विशेष सफाई अभियान चला रहा है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न करें और शहर को स्वच्छ बनाए रखें, अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना देना होगा।
