कंपकपाती ठंड में नगर निगम ने 348 स्थानों पर जलाए अलाव

वाराणसी( काशीवार्ता)। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आमजन, विशेषकर असहाय, गरीब एवं राहगीरों को राहत प्रदान करने हेतु नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर नगर निगम, वाराणसी द्वारा शहर भर में व्यापक स्तर पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में नगर निगम द्वारा कुल 348 स्थानों पर अलाव जलाए गए।
अलाव की यह व्यवस्था शहर के शेल्टर होम, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कचहरी परिसर, प्रमुख मार्गों एवं व्यस्त चौराहों पर की गई है, ताकि रात के समय खुले में रहने वाले एवं आवागमन करने वाले लोगों को ठंड से बचाव मिल सके।
जोनवार विवरण के अनुसार दशाश्वमेध जोन में 51 स्थानों पर, भेलूपुर जोन में 61 स्थानों पर, ऋषि माण्डवी जोन में 37 स्थानों पर, रामनगर जोन में 19 स्थानों पर, कोतवाली जोन में 33 स्थानों पर, आदमपुर जोन में 44 स्थानों पर, वरुणापार जोन में 57 स्थानों पर तथा सारनाथ जोन में 46 स्थानों पर
अलाव जलाए गए हैं।
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शीतलहर की स्थिति को देखते हुए अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से बनाए रखी जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही अलाव स्थलों की सतत निगरानी एवं लकड़ी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगम द्वारा आगे भी मौसम की गंभीरता को देखते हुए जनहित में आवश्यक सभी कदम उठाए जाते रहेंगे।

TOP

You cannot copy content of this page