नए सीमा क्षेत्र में नगर निगम को मिली 230 हेक्टर जमीन, कुंडों और तालाबों पर से भी हटवाया जाएगा कब्जा

वाराणसी(काशीवार्ता)। नगर निगम राजस्व विभाग ने निगम सीमा में शामिल 91 गांव में से 70 गांव पर निगम की भूमिका सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है।

निगम को 230 हेक्टर अपनी जमीन मिली है, जिस पर बोर्ड लगाने के लिए मुख्य अभियंता को सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह यादव ने पत्र लिखा है।

बताया जाता है कि विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में सर्वे के दौरान यह पता लगा कि 50 हेक्टेयर भूमि पर लोगों ने मकान बनवा लिए हैं। ये भूमी कंदबा और करौंदी सारनाथ के अलावा अन्य कई नए निगम सीमा में शामिल क्षेत्रों में थी।

इस संदर्भ में सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि इन जमीनों पर बने हुए अवैध कब्जेदारों को हटाने के लिए अलग से कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

इसके बाद अभियान चलाकर जमीनों को कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। अभी 281 भूमियों का सर्वे का कार्य पूरा कराया गया है।

शहर के तलाबों पर किए गए अवैध अतिक्रमण के संदर्भ में उनका कहना था कि अभी शहरी क्षेत्र में तालाबों के सर्वे का कार्य शुरू नहीं हुआ है।

तालाबों का सर्वे भी जल्दी शुरू होगा। कार्ययोजना बनाकर कुंडों और तालाबों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा।

TOP

You cannot copy content of this page