
वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जलकल विभाग के अवर अभियंता अभिषेक सिंह को लापरवाही बरतने और बिना सूचना दिए मुख्यालय से गैरमौजूद रहने के आरोप में कार्यमुक्त कर दिया है। शासन को इस कार्रवाई की जानकारी दी गई है। अभिषेक सिंह, जो कि जोन दक्षिणी में तैनात थे, उनके खिलाफ यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने कई दिनों से बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहते हुए अनुपस्थित रहे। नगर आयुक्त को अधिशासी अभियंता (दक्षिणी) द्वारा सूचित किया गया था कि अभिषेक सिंह की इस अनुपस्थिति के कारण उनसे कोई कार्य लेना संभव नहीं हो पा रहा है। इससे पहले, जुलाई में भी अभिषेक सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उन्होंने इसे नज़रअंदाज़ किया। इस प्रकार, नगर आयुक्त ने अनुशासनहीनता के चलते उन्हें कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया।