मुगलसराय: स्टेशन मास्टर पर हमीदपुर में हमला, बदमाशों ने मारी गोली

चंदौली (काशीवार्ता)।मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर चौकी अंतर्गत हमीदपुर के पास बुधवार की देर रात एक दर्दनाक घटना घटी। तीन बाइक सवार बदमाशों ने जीवनाथपुर में तैनात 58 वर्षीय स्टेशन मास्टर वीरेंद्र वर्मा को गोली मार दी। गोली स्टेशन मास्टर की कमर में लगी, जिससे वे तुरंत जमीन पर गिर पड़े। बदमाश वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल स्टेशन मास्टर को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी विनय सिंह, सीओ आशुतोष, और इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

घायल वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी एक अवैध वेंडर के साथ झड़प हुई थी, जिसमें वेंडर ने उन्हें धमकी दी थी। वर्मा ने शक जताया कि वही वेंडर अपने साथियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया है।

वीरेंद्र वर्मा, जो गाजीपुर के मूल निवासी हैं, जीवनाथपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं। घटना के समय वे अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। हमीदपुर के पास घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। विभागीय अधिकारी भी घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

TOP

You cannot copy content of this page