पिंडरा में 150 करोड़ की लागत से बनेगा एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर,खुलेंगे रोजगार के रास्ते

वाराणसी(काशीवार्ता)– युवा उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है कि आने वाले दिनों में अपने सपने और करियर को ऊंची उड़ान दे सकेंगे।ऐसा इसलिए कि सुक्ष्म लघु व मध्यम मंत्रालय द्वारा जल्द ही पिंडरा में एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर स्थापना करने जा रहा है। इस टेक्नोलाजी सेंटर से लघु व मध्यम उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।जरूरत के मुताबिक श्रमिकों को प्रशिक्षित कर कुशल बनाया जाएगा। इससे कुशल कारीगर तैयार होंगे। उद्योगों को द्वारा निर्मित वस्तुओं की जांच होगी।
उद्योगों को लगने वाले डाई व मशीन कलपुर्जों का निर्माण होगा।लगभग 20 एकड़ में 150 करोड रुपये की लागत से एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर की स्थापना की जानी है।अधिकारियों द्वारा सर्वे भी करा लिया गया है।जिसकी जानकारी मंगलवार को पिंडरा विधायक डा.अवधेश सिंह ने दी।
पिंडरा विधायक डा.अवधेश सिंह ने बताया की पिंडरा में एमएसएमई सेंटर की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार को जितने एकड़ की ज़मीन की आवश्यकता है उसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है।
वही उन्होंने कहा कि पिंडरा के मानापुर में 72 बीघे से अधिक जंगल की ज़मीन पर करोड़ों की लागत से प्रदेश सरकार की कई योजनाएँ धरातल पर जल्द ही मूर्त रूप लेंगी।जिसमें मुख्य रूप से-
1- 20 एकड़ में एमएसएमई सेंटर
2-5 एकड़ में सब्ज़ी मंडी व फल मंडी
3- 5 एकड़ में नेचुरो थेरेपी सेंटर
4- 1 एकड़ में डीसीपी पुलिस मुख्यालय

पिंडरा विधायक डा.अवधेश सिंह के अनुसार

देश व प्रदेश के विकास के लिए पीएम व योगी प्रतिबद्ध है।
पिंडरा विस क्षेत्र में आगामी दिनों में कई महत्वपूर्ण योजनाएं बहुत जल्द शुरू होगी।

TOP

You cannot copy content of this page