सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2025 का आज से आगाज

जो खेलेगा, वो खिलेगा” के तर्ज पर तथा प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ 8 अक्टूबर 2025 से हो रहा है। यह प्रतियोगिता वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तीन विकास खंडों—सेवापुरी में 87, आराजी लाइंस में 177, और काशी विद्यापीठ में 66 ग्राम पंचायतों के स्तर पर आयोजित की जाएगी।

ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं 8 और 9 अक्टूबर को ग्रामीण क्षेत्रों में होंगी। इनमें एथलेटिक्स के 100 मी., 200 मी., 400 मी., 800 मी., ऊंची कूद, लंबी कूद, रस्सी कूद और कुश्ती जैसे खेल शामिल होंगे।

ग्राम पंचायत के विजेताओं की प्रतियोगिता न्याय पंचायत स्तर पर 13 और 14 अक्टूबर को होगी। विकास खंड व विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताएं 17 व 18 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएंगी, जबकि नगर क्षेत्र के सभी जोनों में मुकाबले 13 और 14 अक्टूबर को होंगे।

विकास क्षेत्र एवं जोन स्तर के विजेता जिला स्तर पर अपना दमखम 23 से 25 अक्टूबर 2025 के बीच दिखाएंगे। वहीं, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताएं 17 व 18 अक्टूबर को अलग से कराई जाएंगी।

इस बड़े आयोजन में 37 खेलों में कुल 2 लाख 95 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रतियोगिताएं पाँच आयु वर्गों

  • 11 वर्ष से कम
  • 11 से 14 वर्ष
  • 15 से 18 वर्ष
  • 19 से 40 वर्ष
  • 40 वर्ष से अधिक

— में बालक व बालिका वर्गों में आयोजित की जाएंगी।

TOP

You cannot copy content of this page