चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के धानापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत खड़ान गांव स्थित राजभर बस्ती में बुधवार की शाम करेंट की चपेट में आने से मां -बेटे की मौत हो गयी। आनन- फानन में पड़ोसियों ने किसी तरह दोनों कोअस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि चंदौली के राजभर बस्ती में बुधवार की शाम घर में लटक रहे बिजली की तार की चपेट में आठ साल का मासूम आ गया। वहीं बच्चे को तड़पता देख मां बचाने के लिए पहुंची तो वो भी करेंट की चपेट में आ गयी और दोनों की मौत हो गयी। हालांकि पड़ोसियों ने आनन -फांनन में उन्हें एक निजी अस्पताल में गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार खड़ान गांव निवासी जितेंद्र राय का 8 वर्षीय पुत्र अपने घर के आंगन में खेल रहा था। पास में पंखा चल रहा था तभी वहां लटक रहे बीच में कटे तार के संपर्क में आ गया।करेंट लगने की वजह से वह गिर कर छटपटाने लगा। जिसे देख उसकी 29 वर्षीय मां प्रीति उसे बचाने के लिए पहुंची और वह भी करेंट के जद में आ गई। जिससे दोनों झुलसकर अचेत हो गए। शोरगुल सुनकर पड़ोसियों ने पहुंचकर किसी तरह उन्हें बिजली के तार से अलग किया।आनन फानन में दोनों को कमालपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस शव को पोस्मार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है। वहीं इस घटमा के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।