मुरादाबाद: पत्नी को मनाने गए युवक पर ससुरालियों का हमला, चाकू से किया लहूलुहान

काशीवार्ता न्यूज़।मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक युवक पर उसके ससुराल वालों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब युवक अपनी रूठी पत्नी को मनाने के लिए ससुराल पहुंचा था। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

घटना के अनुसार, कबीर नगर निवासी समद खान की शादी तीन साल पहले रहमत नगर की आसमा से हुई थी। दंपति का एक बेटा भी है। रविवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई। इस झगड़े से नाराज आसमा ने अपने माता-पिता को बुलाकर मायके जाने का फैसला किया। उसने अपने पति समद खान के साथ रहने से इनकार कर दिया और अपने माता-पिता के साथ मायके चली गई।

सोमवार को समद खान अपनी पत्नी को मनाने के लिए ससुराल पहुंचा। उसकी उम्मीद थी कि वह अपनी पत्नी को वापस ले जा सकेगा, लेकिन बात बिगड़ गई। ससुराल वालों ने उसकी बातों को अनसुना करते हुए उस पर हमला कर दिया। इस दौरान, उसके सालों ने समद पर चाकू से हमला किया, जिससे उसके दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए।

घटना के बाद समद को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके पिता नईम ने बताया कि उनके बेटे ने अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश की थी, लेकिन ससुराल वालों ने उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अभी तक मामले में कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई है। अगर तहरीर दी जाती है, तो उसी के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

TOP

You cannot copy content of this page