बाढ से निपटने के लिए किया गया मॉक ड्रिल

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के निर्देशन में एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/ रा0) सुश्री वंदिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26 जून 2025 को जनपद कि बाढ़ के प्रति दो संवेदनशील तहसीलों (सदर एवं राजातालाब) में समस्त सम्बंधित विभागों द्वारा बाढ़ प्रबंधन के अंतर्गत राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वार उत्तर प्रदेश के बाढ़ के प्रति संवेदनशील कुल 44 जनपदों कि संबंधित 118 तहसीलों में एक समय पर किया गया है l

जनपद वाराणसी में तहसील सदर में गंगा नदी में जलस्तर वृद्धि के दौरान बाढ़ के पानी में नाव से गिरकर डूबने एवं नौका पलट जाने तथा तहसील राजातालाब में डूबने एवं मॉडल बाढ़ राहत शिविर का संचालन विषयक अभ्यास किया गया। इस मॉक ड्रिल में अपर जिलाधिकारी (वि0/ रा0) सुश्री वंदिता श्रीवास्तव के द्वारा मॉक ड्रिल को प्रारंभ किया गया जिसमें कि सुबह 10 बजे इमरजेंसी आपरेशन सेंटर (ईओसी) को ग्राम कैथी के गंगा घाट तहसील सदर में गंगा नदी में अचानक जलस्तर में वृद्धि होने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई एवं अचानक बढ़ आ जाने के कारण ग्राम कैथी में 30 लोगों के फसने की सूचना प्राप्त हुई। बाढ़ में फसे लोग बाढ़ के पानी से बचने के लिए घर के छतों पर और कुछ लोग पेड़ पर चढ़ गए हैं। (ईओसी) द्वारा तत्काल NDRF कण्ट्रोल रूम को सूचित किया गया, NDRF द्वारा तत्काल बाढ़ में फसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकला गया। ग्राम के 6 लोग अपनी निजी नाव से नदी पार कर रहे थे तभी नाव में पानी भरने की अफवाह से सभी 6 लोग जो नाव में सवार थे वो बिच नदी में गिर गए, NDRF ने तत्परता दिखाते हुए सभी 6 लोग लोग को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल कर मेडिकल पोस्ट पर लाया गया, जहां उपस्थित डॉक्टर द्वारा 2 लोगों की निकटम CHC चोलापुर एम्बुलेंस से भेजा गया जहां उन 2 पीड़ितों का उपचार के उपरान्त छोड़ दिया गया शेष 4 व्यक्तिओं कों घटना स्थल पर स्थापित मेडिकल पोस्ट पर प्राथमिक उपचार कराने का भी प्रदर्शन किया गया।
उक्त प्रदर्शन के उपरान्त लगभग 01:30 बजे तहसील सदर के ग्राम कैथी के गंगा घाट पर नाव दुर्घटना कि रोकथाम का अभ्यास भी गया तथा कैथी गंगा घाट पर उपस्थित नविको को भी नाव दुर्घटना न होने पाए एवं डूबते हुए व्यक्ति को कैसे बचाया जा सकता है के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया।
तहसील राजातालाब के शूल टंकेश्वर महादेव मंदिर के घाट पर 36 वाहिनी PAC द्वारा डूबते लोगों कों कैसे बचाया जाए के सम्बन्ध में मॉक ड्रिल किया गया तथा बाढ़ के दौरान बाढ़ राहत शिविर का संचालन किस प्रकार किया जाएगा इसका भी प्रदर्शन किया गया। प्राथमिक विद्यालय माधोपुर कोट प्रथम में प्रदर्शित मॉडल बाढ़ राहत शिविर में पुरुषों तथा महिलाओं के लिए अलग-अलग हॉल की व्यवस्था के साथ महिला पुलिस कर्मी एवं राजस्व सहित अन्य विभागों की तैनाती की गयी थी, सामुदायिक किचन में राहत कैंप में रह रहे लोगों को भोजन खिलाया गया, स्वच्छ पेयजल एवं प्रकाश, पंखा आदि की भी व्यवस्था की गयी थी।

इस मॉक ड्रिल में मुख्य रूप से एन0डी0आर0एफ के उप महानिरिक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा,डिप्टी कमांडेंट रवि कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार टीम सहित राजस्व विभाग से उपजिलाधिकारी सदर श्री अमित कुमार, उपजिलाधिकारी राजातालाब श्री शांतुन कुमार, तहसीलदार सदर श्री शंत विजय सिंह तहसीलदार राजातालाब श्रीमती शालिनी सिंह, आपदा विशेषज्ञ श्री संजीव सिंह, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल आदि, नागरिक सुरक्षा से श्री जे0डी0 सिंह उक्त के अतरिक्त 36 वाहिनी पी0ए0सी0, अग्निशमान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पुलिस विभाग, आपदा मित्र, नागरिक सुरक्षा, SHG, स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवक सहित सम्बंधित समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया |

TOP

You cannot copy content of this page