स्कूलों में बांटने को दिया गया मोबाइल मनमाने तरीके से बेच दिया, लाखों की हेराफेरी का आरोपी गिरफ्तार, 32 मोबाइल बरामद

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत वितरण के लिए प्रदान किए गए एंड्रॉयड स्मार्ट फोन की हेराफेरी करने वाले एक अभियुक्त को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे और निशानदेही पर 32 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 5 लाख 52 हजार रुपये है। लाखों रुपये की हेराफेरी का आरोप है। डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना कैंट पुलिस ने 07 अगस्त को रात 8:10 बजे फुलवरिया ओवरब्रिज के नीचे गेट नंबर 04 के पास से अभियुक्त विशेष श्रीवास्तव, पुत्र स्वर्गीय हरिशंकर लाल श्रीवास्तव, निवासी ग्राम चांदपुर, थाना मंडुआडीह को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई थाना कैंट पर दर्ज मुकदमा संख्या 375/25, धारा 316(2)/316(5)/318(4)/317(2) बीएनएस के तहत की गई। अभियुक्त के खिलाफ उक्त मुकदमा 28 जून को मयंक कुमार, निदेशक, स्किल प्रो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, देहरादून, उत्तराखंड के प्रार्थना पत्र के आधार पर दर्ज किया गया था। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत रामनगर, वाराणसी के विद्यार्थियों को 48 एंड्रॉयड स्मार्ट फोन वितरण के लिए प्रबंधक विशेष श्रीवास्तव को सौंपे गए थे। इनमें से 6 फोनों की मैपिंग नहीं की गई थी, जबकि 42 फोनों की डीजी शक्ति पोर्टल पर मैपिंग की गई थी। अभियुक्त ने इन 42 स्मार्ट फोनों का वितरण नहीं किया बल्कि इन्हें मनमाने ढंग से अन्य लोगों को बेच दिया। जांच के दौरान अभियुक्त के कब्जे और निशानदेही से 32 एंड्रॉयड स्मार्ट फोन बरामद किए गए। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा अभियुक्त के खिलाफ 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page