वाराणसी(काशीवार्ता)।मिर्जामुराद क्षेत्र के रामसिंहपुर और बीरबलपुर गांव के 10 मजदूरों की मिर्जापुर जिले के कछवा थाना अंतर्गत कटका हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) धर्मेंद्र राय ने मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी और शोक व्यक्त किया। शोक संतप्त परिजनों से बातचीत के दौरान उन्होंने इस विपत्ति की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। नेताओं ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पार्टी और प्रशासन उनके साथ खड़े हैं, और सरकार द्वारा उचित मदद प्रदान की जाएगी।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है, और प्रशासन ने भी पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं। इसके बाद, एमएलसी धर्मेंद्र राय और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां हादसे में घायल हुए तीन व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। नेताओं ने डॉक्टरों से बात कर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।