विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

वाराणसी। कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय, महमूरगंज में जनसुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए और अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक व क्षेत्रीय समस्याएं रखीं। विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

जनसुनवाई प्रातः 9 बजे से सायं 1:30 बजे तक लगातार चली, जिसमें नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

  • मंडुवाडीह निवासी राजेश सिंह ने जागृति नगर कॉलोनी में पेयजल लाइन को अंतिम घर तक बढ़ाने का निवेदन किया। इस पर विधायक ने महाप्रबंधक जलकल को लाइन विस्तार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
  • जक्खा निवासी यस बिंद ने घर के सामने लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग की। इस पर विधायक ने Ex En 7th को जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया।
  • करौंदी निवासी आदर्श कुमार श्रीवास्तव ने गलत जन्म प्रमाण पत्र बन जाने की शिकायत की। विधायक ने बी.डी.ओ. को दस्तावेज जांच कर न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
  • डाफी निवासी मंजू देवी ने पुस्तैनी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जे के प्रयास की शिकायत की। इस पर विधायक ने एसडीएम सदर को जांच कर कठोर कार्यवाही करने का आदेश दिया।

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र, अभिषेक एवं वैभव भी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page