विधायक ने किया रामनगर में सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही पर लगाया फटकार

रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता।
विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम की जोनल अधिकारी शिखा मौर्य, लोक निर्माण विभाग, जलकल तथा जल निगम के अभियंता साथ चल रहे थे। विधायक ने पूरे मार्ग पर पैदल भ्रमण किया और हर उस स्थान पर रुके, जहां पीडब्ल्यूडी की जेसीबी से सीवर लाइन अथवा पेयजल लाइन डैमेज हुई थी। विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक ने कहा कि यदि किसी स्थान पर आपने बुनियादी सुविधाओं को नुकसान पहुंचाया है, तो बिना उसे रिस्टोर किये आप वहां से आगे नहीं बढ़ेंगे। विधायक ने साफ कहा कि जनता-जनार्दन की समस्याओं को लंबित रखा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने उस मार्ग से मंदिरों को शिफ्ट किए जाने के कार्य का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विधायक के साथ थे अशोक जायसवाल, डॉ अनुपम गुप्ता, संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, जितेंद्र पांडेय, राजकुमार सिंह, लल्लन सोनकर, मनोज यादव, रितेश पाल गौतम, रितेश राय, कुलदीप सेठ, जय सिंह चौहान, हंसराज यादव व अन्य लोग शामिल रहे।

TOP

You cannot copy content of this page