वाराणसी(काशीवार्ता)।सामाजिक संस्था मिशन समाज सेवा ने दीपावली के अवसर पर गरीब और असहाय लोगों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। संस्था ने राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बुजुर्गों, माताओं, बहनों को मिठाइयां और बच्चों को पटाखे बाँटे, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी ‘बाबा’ ने स्वयं बच्चों को मिठाई खिलाई और उन्हें पटाखे दिए।
संस्था के पदाधिकारियों ने न केवल झुग्गी-झोपड़ियों में दीपावली का जश्न मनाया, बल्कि वृद्धाश्रम में भी जाकर बुजुर्ग महिलाओं को मिठाइयां भेंट की। ज्योति प्रकाश ने बताया कि मिशन समाज सेवा हर साल इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेता है और आगे भी जरूरतमंदों के साथ इस तरह के त्यौहार मनाता रहेगा।
संस्था गरीबों और लाचारों के हर दुख-सुख में साथ खड़ी रहती है। मिशन समाज सेवा की गतिविधियों में ठंड के मौसम में कंबल वितरण, अस्पतालों में फल वितरण, वृद्धाश्रम में साड़ी भेंट करना, त्योहारों पर खाने-पीने की व्यवस्था करना, मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाना, वृद्धों को मुफ्त चश्मा वितरण, और वृक्षारोपण जैसे कार्य शामिल हैं।
इस मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी ‘बाबा’, प्रदेश सचिव टार्जन बाहुबली, दिलीप विश्वकर्मा, अनंत शुक्ला सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने जरूरतमंदों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया और समाजसेवा का आदर्श प्रस्तुत किया।