पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा साथी फरार

फरार बदमाश की तलाश में चल रहा सघन चेकिंग अभियान

वाराणसी- (काशीवार्ता)-रोहनिया इलाके के नखाइन गांव में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि उसके साथ एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाश बेदी पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मुठभेड़ की जानकारी पर एडीसीपी वरु णा जोन सरवणन टी और एसीपी रोहनिया संजीव शमी ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बाइक पर सवार संदिग्ध बदमाश इलाके में घूम रहे है। इसके बाद रोहनिया और मंडुवाडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की। ऐसे में बेटी पटेल पुत्र कल्लू निवासी कनेरी ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी है। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। फरार बदमाश के बारे में बताया गया कि वह कोई रोहित यादव कर के है जिसकी तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चला रही है।

TOP

You cannot copy content of this page