अमृत भारत एक्सप्रेस में युवती के साथ उचक्कागिरी

वाराणसी-(काशीवार्ता)-अमृत भारत एक्सप्रेस में सफर के दौरान उचक्के ने एक युवती का हैड पर्स छीन लिया। वहीं, ट्रेन में उसका ट्राली बैग भी चोरी हो गया। पर्स में दो मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच और पांच सौ रुपए रखे थे। उधर, ट्राली बैग में दसवीं, 12वीं, बीएससी के सर्टिफिकेट एवं दस हजार रुपए व कपड़े भी पड़े थे। गया (बिहार) रेलवे पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद उसे घटना क्षेत्र कैंट जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया। गया जिले के कोच की रहने वाली निधि कुमारी ने लिखित शिकायती पत्र में बताया कि वह गत पांच सितंबर को गाड़ी संख्या – 13436 अमृत भारत एक्सप्रेस की एस -12 बोगी में अयोध्या धाम से गया की यात्रा कर रही थी। बताया कि वाराणसी जंक्शन पर ट्रेन धीमी गति से गुजर रही थी। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसके गले से हैड पर्स छीनकर भाग गया। उसका पीछा करने के बाद वापस लौटी तो ट्राली बैग भी नहीं मिला। रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर भी इसकी शिकायत की गई।

TOP

You cannot copy content of this page