मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कचहरी परिसर में जन सुविधा हेतु निर्मित टीन शेड का लोकार्पण एवं इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया

      वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार को अपने विधायक निधि योजना अंतर्गत वर्ष (2023-24) से कचहरी परिसर में 23.42 लाख की लागत से जन सुविधा हेतु टीन सेड का लोकार्पण एवं विधायक निधि योजना अंतर्गत वर्ष (2024-25) से 19.15 रूपये से टीन शेड के नीचे इंटरलॉकिंग के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि निश्चित रूप से इस तीन शेड एवं इंटरलॉकिंग के निर्माण से जहां अधिवक्ताओं को सुविधाएं मिलेंगी, वहीं कचहरी आने वाले लोगों को भी बेहतर सुविधा प्राप्त होगा।
 इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल हरिशंकर सिंह, सेंट्रल बार अध्यक्ष मुरली सिंह, महामंत्री सूर्यनाथ त्रिपाठी, बनारस बार अध्यक्ष अवधेश सिंह, अधिवक्तागण, पार्षदगण, वरिष्ठ नागरिक व सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
TOP

You cannot copy content of this page