प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने की जनसुनवाई

लोगों की समस्याओं से अवगत होते हुए उसका किया निस्तारण

    वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को रवींद्रपुरी गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री जी के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा उसका निराकरण किया। इस दौरान नंदेश्वर क्षेत्र के जनता द्वारा अपने सीवर की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने संबंधित अधिकारी को अभिलंब समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान कई प्रार्थना पत्रों पर विभागीय अधिकारियों से सीधे मोबाइल से वार्ता कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु कड़े निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त लहरतारा स्थित कबीर मठ के महंत द्वारा यह अवगत कराया गया कि उनकी जमीन सड़क चौड़ीकरण में गई है जिसका मुआवजा प्राप्त नहीं है, जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या के शीघ्र समाधान हेतु कहा।
TOP

You cannot copy content of this page