वाराणसी (काशीवार्ता) । केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे दो दिनी दौरे पर शनिवार को बनारस आ रहे हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक वह दोपहर करीब ढाई बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से आईआईटी बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
वहीं शाम को अस्सी घाट पर गंगा आरती और रात में चितईपुर में एक निजी कार्यक्रम में जाएंगे। जिसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन-पूजन करेंगे। वह केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के समारोह में भाग लेंगे।