राजातालाब ।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के टड़िया निवासी प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी को लखनऊ स्थित विपिन खंड गोमती नगर में आयोजित राज्य स्तरीय फॉर्म एंड फूड कृषि अवार्ड पुरस्कार ग्रहण समारोह कार्यक्रम में खाद्य पदार्थ प्रसंस्करण कृषि राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा बेस्ट फार्मर कृषि सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिससे क्षेत्र के किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। इन्होंने किसानों को बीज से बीज बनाने हेतु गेहूं के कुदरत 9 को सैंपल के रूप में फ्री वितरित किया। प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश रघुवंशी को विगत कुछ दिन पहले गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा कृषि गौरव पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से चयनित प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी द्वारा जैविक पद्धति अपना कर विभिन्न फसलों का अधिकतम उत्पादन करने तथा विभिन्न सब्जियों के स्वदेशी बीजों का निर्माण करने व कुदरत 9 गेहूं का अधिक उत्पादन तथा किसानों का उत्पादन बढ़ाने सहित कृषि क्षेत्र में किए गए विभिन्न प्रयोगो को लेकर यह पुरस्कार प्रदान किया गया।