कमिश्नर सभागार में मंत्री-विधायक ने लेखपालों को दिए नियुक्ति-पत्र, CM योगी ने वर्चुअली दी बधाई

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में आयोजित मिशन रोजगार कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसी क्रम में बुधवार को कमिश्नरी सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु के साथ विधायक और एमएलसी ने लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वर्चुअली जुड़े और नव नियुक्त लेखपालों को बधाई दी।

वहीं उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया समय से पूरी होती है और बिना भेदभाव के नौकरी मिलती है। नौकरी पाकर युवा मेहनत से काम करेंगे और इनका परिणाम प्रदेश की राजस्व व्यवस्था को मजबूत करेगा। कार्यक्रम में विधायक अवधेश सिंह, एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेद्र सिह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page