नियामताबाद ।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नियामताबाद स्थित डीपीआरसी में “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ ने जिलाधिकारी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन व गुब्बारे उड़ाकर किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही कांकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के कार्यक्रम जो कांकोरी में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित किये गए हैं उसका प्रसारण भी उपस्थित लोगों के बीच किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। तत्पश्चात लोगों को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का दिन है कि हम लोगों को कांकोरी ट्रेन कांड का शताब्दी वर्ष मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। हम सभी भाग्यशाली हैं जिन्हें इस गौरवशाली क्षण को देख रहे हैं। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस समारोह के माध्यम से आज के नौजवानों,युवाओं को देश की स्वतंत्रता के गौरवशाली इतिहास को जानने समझने का अवसर मिल रहा है। यह हम सभी को जानने की आवश्यकता है कि इस देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने में कितनी कुर्बानियां हुई हैं और किस तरह से हमारे देश के वीर जवानों ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाये थे। इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी नियमताबाद शरद चंद्र शुक्ला, एबीएस ए मनोज यादव सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।