मंत्री व डीएम ने शूटिंग प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए,मंत्री और डीएम ने भी शूटिंग रेंज में लगाया निशाना

   वाराणसी। काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता- 2024 की श्रृंखला में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को गुरुवार को उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल एवं जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने कैंटोनमेंट स्थित राइफल क्लब के शूटिंग रेंज जाकर विजेता खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
  इस दौरान मंत्री रविन्द्र जायसवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने भी शूटिंग रेंज में निशाना लगाया। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत किया और उनका हौसला बढ़ाया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल भी उपस्थित रहे।
TOP

You cannot copy content of this page