
वाराणसी – (काशीवार्ता)-रोहनिया स्थानीय अखरी चौकी अंतर्गत विशाल नगर कालोनी में किराए के मकान में अपनी बहन और बहनोई संग रह रहे रोहन मिश्रा के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने दिन दहाड़े दो लाख रुपये चोरी कर लिया। मूलरूप से चंदौली के रहने वाले रोहन आर्किटेक्ट हैं। इनका चंदौली में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। रोहन ने बताया कि रविवार सुबह वह साइट पर गए थे। दोपहर 12 बजे वापस लौटे तो गेट पर ताला लगा था, लेकिन कमरे का ताला टूटा और सामान बिखरा पड़ा था। कमरों की हालत देख दंग रह गए। चोरों ने सभी कमरे खंगाल डाले थे। इसमें उनके हाथ दो लाख कैश लगे। चोरी की घटना कालोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। उसमें तीन किशोर दिख रहे हैं। इसमें एक के हाथ में बोरी भी है। आशंका है कि चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोर कूड़ बीनने के बहाने घरों में लगे ताले देखकर घुस जाते हैं और चोरी कर फरार हो जाते हैं। रोहन की तहरीर पर रोहनिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।