वाराणसी।रामनगर में डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय (आई.पी.एस.), सेनानायक के निर्देशन व अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन/जोनल गोष्ठी का आयोजन वाहिनी रविंद्रालय में किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार यादव (डीसी एंटी नक्सल), राजेश कुमार (सहायक सेनानायक), डॉ. अबरार अहमद (चिकित्साधिकारी, वाहिनी चिकित्सालय), डॉ. विनय कुमार मिश्रा (चिकित्साधिकारी), और कैलाश नाथ यादव (शिविरपाल) सहित वाहिनी के अधिकारी, कर्मचारी, दलनायक, पोस्ट प्रभारी उपस्थित रहे।
सम्मेलन में सेनानायक ने व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से सभी अधिकारी-कर्मचारी और जोनल पोस्ट प्रभारियों से उनकी समस्याएं पूछीं और सभी ने अपनी कुशलता प्रकट की। सेनानायक ने दलनायकों और पोस्ट प्रभारियों से उनके कंपनी और प्लाटून के बारे में जानकारी ली, जिसमें सभी ने संतोष व्यक्त किया।
सम्मेलन के प्रारंभ में सेनानायक ने वाहिनी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया, जिसमें वाहिनी बैंड द्वारा मधुर धुनें प्रस्तुत की गईं। सेनानायक ने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों (स्वीपर, कुक) के महत्व पर जोर दिया और उनके कार्यों की सराहना की।
संबोधन में वाहिनी में चल रहे निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई, जिसमें G+11, G+5, बहुउद्देशीय हॉल और बैरकों का निर्माण शामिल है। सेनानायक ने वाहिनी के स्वच्छता और साफ-सफाई के लिए टीम बनाकर सेक्टर वाइज बांटने की योजना बनाई।
सेनानायक ने वाहिनी में किए गए पौधारोपण और मियावाकी तकनीक से लगाए गए वन के बारे में भी चर्चा की, जिससे वाहिनी का तापमान आसपास के क्षेत्र से कम रहता है। उन्होंने वातानुकूलित लाइब्रेरी के सकुशल संचालन और बरसात के मौसम में कर्मियों को जहरीले जीवों से सावधान रहने की सलाह दी।
अंत में, सेनानायक ने वाहिनी बैंड टीम की तारीफ की और कर्मियों को जीवन को सरलता और मधुरता से जीने की प्रेरणा दी। वाहिनी के चिकित्साधिकारी ने बरसात के मौसम में रोगों से बचाव की जानकारी दी और सहायक सेनानायक श्री राजेश कुमार ने सतर्कता और शास्त्राभ्यास पर बल दिया।