बड़ागांव(वाराणसी) काशीवार्ता। दयालीपुर, बैकुंठपुर में आज सुबह गांव के बाहर बागीचे के पास सिंचाई की नाली में उसी गांव के 51 वर्षीय अधेड़ की लाश मिली। मरने वाले अधेड़ के मुंह से झाग निकला था। लोगों की सूचना पर डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य, एसीपी प्रतीक कुमार, थाना प्रभारी फूलपुर संजय मिश्रा, थानाध्यक्ष बड़ागांव आशीष मिश्रा और फॉरेंसिक टीम पहुंची।
फूलपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गांव के लोग हत्या और आत्महत्या की चर्चा करते रहे। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा। जानकारी के अनुसार, रविशंकर सिंह पटेल मुंबई में रहकर पावरलूम चलाता था। वह मई में घर पर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। शुक्रवार की रात वह घर से खाना खाकर पाही पर सोने चला गया। आज सुबह ग्रामीणों को उसकी अर्धनग्न लाश मिली।
दर्ज हुआ था किशोरी के अपहरण का मुकदमा
ग्रामीणों में व्याप्त चर्चा के अनुसार, मृतक का बड़े बेटे अरुण कुमार, मृतक और उसकी पत्नी जगदीपा देवी के विरुद्ध मई में एक किशोरी को अगवा करने का नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था। अपहरण के संबंध में फुलपुर पुलिस मृतक को हिरासत में लेकर कई बार पुछताछ कर चुकी है। लोगों का कहना था कि आत्मग्लानि की वजह से मृतक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर लिया होगा।