वाराणसी(काशीवार्ता)। 12 अक्टूबर 2024: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने विजयदशमी के शुभ अवसर पर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सूर्यसरोवर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम रेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2024 एवं स्पेशल कैंपेन 4.0 के अंतर्गत महाप्रबंधक श्री एस.के. श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के लगभग 100 पौधे लगाए गए, जो स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था। पौधारोपण के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश भी प्रभावी ढंग से प्रसारित किया गया।
इस कार्यक्रम का समन्वय उप मुख्य इंजीनियर साकेत और संरक्षा अधिकारी विजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वच्छता और हरियाली को बनाए रखने की शपथ ली।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बरेका में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
बरेका के इस अभियान ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूती प्रदान की है।