स्व. हरिशंकर तिवारी के प्रतिमास्थल पर बुल्डोजर चलाये जाने की सपाजनों ने की निंदा

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता।स्थानीय जीटीरोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में बुधवार अपराह्न 1 बजे ब्राह्मण समाज की एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें सरकार द्वारा बदले की नियत से गोरखपुर के पूर्व विधायक स्व हरिशंकर तिवारी के प्रतिमा स्थल पर बुल्डोजर चलाये जाने की निंदा की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाज सेवी गोरखपुर जनपद के चिल्लुपार विधानसभा से सात बार के विधायक रहे स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा जो की उनके पैतृक गांव में लगने वाली थी। जिसका उद्घाटन उनके जन्मदिन 5 अगस्त को होना था। लेकिन बदले की भावना से उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलडोजर लगाकर अर्धनिर्मित चबूतरे को ध्वस्त कर दिया है और उनके लड़कों को कह दिया गया कि यह जमीन विवादित है इस पर प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती। अबतक भाजपा का बुलडोजर दुकान और मकान पर चलता था लेकिन अब समाज में दिवंगत आत्माओं के मान सम्मान पर भी चलने लगा है। ऐसे घिनौने कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की घोर निंदा की और कार्यक्रम के माध्यम से मांग किया गया कि स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी की आदम कद प्रतिमा उत्तर प्रदेश सरकार अगर नहीं लगवाती है तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद चंदौली के पूर्व सांसद रामकिसुन यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव, प्रेम नाथ तिवारी, दरोगा पाठक, कैलाश नाथ तिवारी, संतोष मिश्रा, विकास चौबे, विजय आनंद तिवारी, सदानंद पांडे, संतोष उपाध्याय, सरोज पाठक, गौरी शंकर तिवारी, रामआश्रय पाठक, संजीव मिश्रा, राकेश तिवारी, मुलायम सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख,नरेंद्र तिवारी कमलेश यादव उपस्थिति रहे।

TOP

You cannot copy content of this page