फर्जी कॉल सेंटर के जरिये शेयर ट्रेडिंग में साइबर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, 9 आरोपी पकड़े गए

वाराणसी। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर आम लोगों से साइबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का वाराणसी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। साइबर क्राइम ब्रांच ने गैंग के सरगना सहित कुल 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, बैंक दस्तावेज, पीली धातु और 4.88 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्णा के निर्देश पर चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत की गई। पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन में साइबर अपराध के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। 30 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कर टीम गठित की गई। इसके बाद गांधीनगर कॉलोनी, लंका क्षेत्र से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी फर्जी कॉल सेंटर के जरिए नामी कंपनियों के नाम से सोशल मीडिया पर विज्ञापन चलाते थे। इसके माध्यम से लोगों का डेटा जुटाकर खुद को ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताते और उन्हें लालच में फंसाते थे। फिर डिमैट अकाउंट की लॉगिन आईडी और पासवर्ड हासिल कर भारी मात्रा में ट्रांजेक्शन कराते, जिससे पीड़ितों को नुकसान होता था। बाद में खातों में मौजूद रकम फर्जी म्यूल बैंक खातों में ट्रांसफर कर निकाल ली जाती थी।

बरामदगी में 20 मोबाइल फोन, 30 एटीएम कार्ड, 3 लैपटॉप, 2 महिंद्रा थार वाहन, 24 ग्राम पीली धातु और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं। पुलिस के अनुसार गिरोह के अन्य नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page