सावन व मोहर्रम के मद्देनजर थाना परिसर में बैठक: लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील, सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

वाराणसी। सारनाथ, वाराणसी ,सावन, ताजिया व मुहर्रम को लेकर मंगलवार को सारनाथ थाने पर पीस कमेटी की बैठक हुई। सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षकों को निर्देश दिया कि भक्तों की सुरक्षा को लेकर शिवालयों पर पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वहीं ताजिया अपने पुराने मार्ग से जाएगा।

उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाकर कर शान्ति से पर्व का आनन्द लें। पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखें। क्षेत्र के उपनिरीक्षकों को ताजिया निकालने वालों से संपर्क कर के उनके मोबाइल नंबर रजिस्टर में लिख लें। जिससे ताजिया निकलने के दौरान यातायात बाधित न हो।

वहीं सावन माह को लेकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि व्यवस्थापकों से संपर्क कर हर शिवालय के प्रवेश व निकास द्वार की निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती करें और जहां आवश्यकता पड़े बैरिकेटिंग लगा दे, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। मंदिरों में दर्शन के दौरान चेन स्नेचिंग की घटना पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मन्दिरों पर लगे सीसी कैमरे खराब होने पर सावन माह शुरू होने से पहले ही उसे दुरुस्त करवाने को कहा। इस मौके पर थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता, उपनिरीक्षक अरविंद यादव, धीरेंद्र तिवारी, नागेश्वर मिश्रा, अजय मिश्रा,धर्मेंद्र पांडेय,अरविंद लाल सहित अन्य क्षेत्र लोग मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page