भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर स्नातक एमएलसी निर्वाचन चुनाव को लेकर का हुआ बैठक

रोहनिया। भाजपा क्षेत्रिय कार्यालय केशरीपुर रोहनिया पर स्नातक विधान परिषद सदस्य निर्वाचन की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया एवं स्नातक चुनाव क्षेत्र संयोजक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने मण्डल अध्यक्ष, पार्षद विधान सभा संयोजक ब्लाक संयोजक , सहसंयोजको को संबोधित करते हुए कहा कि स्नातक एमएलसी निर्वाचन चुनाव में लगे सभी कार्यकर्ता स्नातक वोटर जो 2023 में स्नातक कर चुके है उनका फॉर्म “पहले आओ पहले पाओ” की नीति पर अधीक से अधिक वोटर बनवाए। स्नातक वोटर का आधार कार्ड एवं स्नातक वोटर का स्नातक का प्रमाण पत्र लगाना है। स्नातक वोटर 1अक्टूबर से बनाना प्रारम्भ हो जाएगा।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री एवं स्नातक चुनाव सह संयोजक अश्वनी पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री एवं स्नातक चुनाव संयोजक सुरेन्द्र पटेल, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह रहे।

TOP

You cannot copy content of this page