मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी – 2025 के आयोजन हेतु बैठक आहूत

मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन हेतु 22 एवं 23 फरवरी, 2025 की तिथि निर्धारित

प्रदर्शनी में औषधीय पौधों, शहरों में गमलों एवं छतों पर सब्जी उत्पादन, बोनसाई पौधों का प्रदर्शन करने का निर्देश

वाराणसी। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में दिनांक 01.02.2025 को मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी – 2025 के आयोजन से सम्बन्धित बैठक आयुक्त कैम्प कार्यालय, वाराणसी में आयोजित की गयी जिसमें मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन हेतु 22 एवं 23 फरवरी, 2025 की तिथि निर्धारित की गयी जिसको विगत वर्षों की भाँति राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनीबाग, वाराणसी परिसर में आयोजित किये जाने की सहमति प्रदान की गयी।

मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रदर्शनी में पूर्व में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के साथ-साथ इस वर्ष औषधीय पौधों, शहरों में गमलों एवं छतो पर सब्जी उत्पादन, बोनसाई पौधो का अलग से प्रदर्शन इत्यादि कराये जाने को निर्देशित किया गया। प्रदर्शनी में आने वाले जनसामान्य को अपने घरों में इनडोर पौधों जिनके द्वारा आक्सीजन का ज्यादा उत्सर्जन किया जाता है, के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने हेतु अतिरिक्त व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया। प्रदर्शनी में आई०आई०वी०आर०, सीमैप एवं एन०बी०आर०आई० जैसे संस्थाओं को अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से आमजन जीवन से सम्बन्धित उपयोगी प्रदर्शनी को लगाने की व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रदर्शनी में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी द्वारा जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से बच्चों को प्रदर्शनी में प्रतिभाग कराया जाये जिससे बच्चों को विभिन्न प्रकार के फल, पुष्प, सब्जियों एवं अन्य नवोन्मेषी कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। प्रदर्शनी में आमजन की भागीदारी के साथ ही उद्यमी संगठनों, व्यापार मंडल, मंडी समिति से जुड़े व्यापारियों, कंटोनमेंट बोर्ड आदि की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया।

उपरोक्त के अतिरिक्त प्रदर्शनी में इस वर्ष कुल 17 वर्ग तथा 153 श्रेणीयों में शाकभाजी, फल, पुष्प, वर्टिकल गार्डेन, रंगोली एवं शादी के मण्डप इत्यादि सम्मिलित किया गया है। जनोपयोगी प्रदर्शो को प्रदर्शनी में लगाया जायेगा तथा वैज्ञानिकों द्वारा उन्नतशील कृषि, उद्यान, फल-फूल शाकभाजी के सम्बन्ध में नवीनतम जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी जिसमें आम जन मानस के साथ ही जनपद एवं मण्डल के प्रतिभागी कृषक व आमजन आकर्षित होकर अपनी रूचि के अनुसार सब्जी, फल, पुष्प से लेकर अन्य प्रकार के पौधों को अपने घरों पर उत्पादित करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। प्रदर्शनी का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से कराया जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

बैठक में उपनिदेशक उद्यान दिग्विजय कुमार, सहायक निदेशक सूचना सुरेंद्र नाथ पाल समेत मण्डल के सभी जनपदीय उद्यान अधिकारी, भेल एवं व्यक्तिगत पौधशालाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद वाराणसी के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

TOP

You cannot copy content of this page