वाराणसी में नवरात्र के दौरान मीट-मछली की दुकानें बंद रहेंगी

नगर निगम का आदेश: नवरात्र में पूरी तरह प्रतिबंध

वाराणसी नगर निगम ने नवरात्र के दौरान शहर में मीट, मांस और मछली की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि यदि कोई दुकानदार इस दौरान दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उठा मुद्दा

महापौर अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में पार्षद मदन मोहन दुबे ने खुले में मांस-मछली बेचने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शहर में कई दुकानदार बिना किसी पर्दे के मांस-मछली बेच रहे हैं, जबकि पहले ही निर्देश दिया जा चुका है कि दुकानों को ढककर रखा जाए।

1000 से अधिक दुकानें होंगी प्रभावित

शहर में करीब 1000 से अधिक मीट-मछली की दुकानें हैं, जिनमें सबसे ज्यादा बेनियाबाग, नई सड़क और हड़ाहसराय क्षेत्रों में स्थित हैं। गत वर्ष भी नगर निगम ने काशी विश्वनाथ धाम के दो किलोमीटर के दायरे में मीट-मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया था।

सख्त कार्रवाई का निर्णय

पिछले साल नगर निगम ने बेनियाबाग और नई सड़क, हड़ाहसराय क्षेत्र में 50 से अधिक दुकानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन अब भी कई जगहों पर मीट-मछली की बिक्री जारी है। इस बार नगर निगम ने नवरात्र में इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्णय लिया है।

साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश

महापौर ने प्रमुख देवी मंदिरों तक जाने वाले मार्गों को दो दिनों के भीतर दुरुस्त करने, साफ-सफाई सुनिश्चित करने, स्ट्रीट लाइटों और सीवर-पेयजल लीकेज की मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, कार्यकारिणी के सदस्य और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page